फसल नष्ट करने व जमीन पर कब्जा करने पर दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
देवास। टोंकखुर्द गांव के बलाई समाज के छीतूलाल मालवीय की भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया। जिसके विरोध में अ.भा. बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि छीतूलाल द्वारा चने की फसल बोई गई थी जिस पर रात में विक्रमसिंह पिता घासीराम, लाखनसिंह पिता विक्रमसिंह, सुरेन्द्र पिता विक्रमसिंह ग्राम देेवली ने ट्रेक्टर से हंकाई कर फसल नष्ट कर दी। तथा हम लोगों को डरा धमकाकर जाति सूचक शब्द कहे ये लोग मेरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इस अवसर पर विजेन्द्र राणा, कुंदन मालवीय, संदीप सुनेल, कमल मोथलिया, दीपक बैरागी, अमरिश बिजोनिया, विशाल लाठिया, राजेश चक्रवर्ती, जितेंन्द्र मालवीय आदि समाजजन उपस्थित थे।