कीटनाशक व्यावसासियों की मांग पूरी
12 सप्ताह के क्रे श कोर्स के लिए सरकार ने जारी किया गजट
देवास। भारत सरकार द्वारा कीटनाशक व्यवसायियों के लिए 12 सप्ताह का के्रश कोर्स के लिए गजट जारी किया गया। म.प्र. कृषि आदान विक्रेता संघ के संभागीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमावत ने बताया कि ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के बाद केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने एक गजट जारी किया है जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि पुराने लायसेंस धारियों के लिए 12 सप्ताह का एक कोर्स करने के लिये आदेश जारी किए गए है। इसकेे लिए जारी गजट क्र. जी.एस.आर.07(ई) दिनांक 2.1.2020 को जारी किया गया है। यह ऑल इंडिया संगठन की सबसे बड़ी जीत है। जिसके लिए हम पिछले तीन सालों से लगातार मांग कर रहेे थे। उसमें हम सफल हुए है। इस गजट के अनुसार 1 फरवरी 2017 के पहले के सभी कीटनाशक लायसेंसधारी विक्रेताओं को 31 दिसम्बर 2020 तक 12 सप्ताह का कोर्स करना है। गजट जारी होने पर देवास के पदाधिकारियों ने उज्जैन जाकर राष्ट्रीय प्रवक्ता संजयसिंह रघुवंशी का स्वागत कर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।