स्वर्गीय गोपाल जी पहलवान स्मृति अखिल भारतीय दंगल का जोड़ का आयोजन कल
स्वर्गीय गोपाल जी पहलवान स्मृति अखिल भारतीय दंगल का जोड़ का आयोजन
देशभर के पहलवान करेंगे किताबी जोर अजमाइश चैनल पर होगा सीधा प्रसारण
उज्जैन। बाबरी अखाड़ा उज्जैन के पूर्व को खिलाडी स्वर्गीय गोपाल जी पहलवान की उन्नति स्मृति में कल 12 जनवरी 2020 रविवार को दो पर एक से रात्रि 10:00 बजे तक निशुल्क अखिल भारतीय सद्भावना दंगल का बेहतरीन मुकाबला कुश्ती रीना शिवसागर स्टेडियम उज्जैन पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश भर के ख्यातनाम पहलवान खिताबी जोर आजमाइश कर अपने अदाओं पर दिखाएंगे ।
दंगल आयोजक दिनेश गोपाल जी पहलवान के अनुसार उज्जेन जिला कुश्ती संग एवं डाबरी अखाड़ा परिवार के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली इस कुश्ती प्रतियोगिता में देश के दिल्ली से वीरसिंह गुलिया , राहिल पहलवान, हिमाचल से दीपक पहलवान, उत्तरप्रदेश से धर्मवीर पहलवान ,कर्मवीर पहलवान ,राजस्थान से खयाली पहलवान, मेरठ से शाकिर नूर पहलवान, पुणे से मदन पहलवान , कर्नाटक से विजय पहलवान, मध्यप्रदेश से तारू यादव , शुभम यादव , गौरव यादव सहित देश के 15 अधिक राज्यो से पहलवान 214 पहलवान शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण प्रदेश में डिजियाना सुपरहिट (233 नंबर) पर पर राष्ट्रीय स्तर पर यू ट्यूब “उज्जैन कुश्ती” पर होगा ।
तेज ठंड को देखते हुए दर्शकों की सुविधा हेतु सतत चाय व्यवस्था शहीद भोजन व्यवस्था भी रखी गई है।
दंगल का आयोजन विलुप्त हो रहे इस खेल से लोगों को जोड़ते हुए इससे होने वाले शारीरिक विकास, लाभ से अवगत कराना है जिससे कि भौतिकवादी युग मे आम जनता शरीरिक विकास के महत्वपूर्ण माध्यम से जुड़ सके।
समस्त कुश्ती प्रेमियों व खेल प्रेमियों से इस अखिल भारतीय दंगल को सफल बनाने की अपील है।