नशा मुक्त भारत यात्रा के तहत गायत्री परिवार की रथ यात्रा
शांतिकुंज हरिद्वार का नशा क्रांति रथ का आगमन देवास में भाव भरा किया स्वागत
देवास के कई स्कूलों में हुआ रथ से एल.सी.डी.पर नशा मुक्ति फिल्म प्रसारण
पूरे भारत में चारो दिशाओं में चार रथ नशा मुक्ति की अलख जगा रहे है
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारत को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे भारत में इस अभियान को गति देने के लिए चारों दिशाओं में नशा मुक्ति क्रांति चार रथ भेजे गए हैं इसी कड़ी में एक रथ मध्यप्रदेश में भी भमण कर रहा हैं इसी के तहत देवास में भी आगमन हुआ जिसका देवास गायत्री परिजनों ने भव्य स्वागत किया और रसूलपुर बाय पास से वाहन रैली के द्वारा शक्तिपीठ एवं प्रज्ञापीठ पर पहुँचा जहां प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी एवं परिजनों ने श्रद्धाभाव से नशा क्रांति रथ का स्वागत किया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि शहर के सरस्वती शिशु मंदिर, पायोनियर पब्लिक स्कूल, गुरु फेम स्कूल में बड़ी एल सी डी पर नशा बंदी फिल्म दिखाई गई जो बच्चो को बहुत पसंद आई ।गायत्री परिवार के रमेशचन्द्र मोदी, प्रमोद निहाले, शेषनारायण परमार, प्रखर पोरवाल, योगेश दुबे, विकासगिरी, ओ पी श्रीवास्तव, नीति श्रीवास्तव, आशीष वर्मा, शांतिलाल पटेल, सुभाष जैन ,विजय वर्गीय, सहित कई परिजनों ने क्रांति रथ की अगुआई की और स्वागत सत्कार किया ।
शांति कुंज हरिद्वार के रथ प्रभारी दिन दयाल सुमन ने जानकारी देते हुए कहा की नशा भारत मुक्त यात्रा देश के कोने कोने मे गायत्री परिवार द्वारा चलाई जा रही है जिसका बहुत ही पवित्र लक्ष्य है युवा पीढ़ी को पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो,और इसका बहुत ही संतोष जनक परिणाम आ रहे है ये रथ 9 जनवरी को ये नशा क्रांति रथ सोनकच्छ रवाना होगा जहां कई आयोजन होंगे।