उज्जैन देश

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में उज्जैन में महा रैली निकाली गई।

उज्जैन नागरिक संशोधन विधायक के समर्थन में आज उज्जैन की जनता तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरी और मौन रैली के रूप में इस कानून का समर्थन किया 12:00 बजे हजारों की संख्या में राष्ट्र भक्त कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय परिसर में इकट्ठा हुए जिसने सैकड़ों तिरंगा झंडा और तख्तियां लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ विभिन्न समाजों के सामाजिक नेता एवं संत महात्माओं के साथ आए समर्थक व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी और अधिवक्ता स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सहित महिला शक्तियां मौजूद थी उपरोक्त मौन रैली सामाजिक न्याय परिषद से प्रारंभ होकर कोयला फाटक कंठल चौराहा फव्वारा चौक मालीपुरा होते हुए घंटाघर चौराहे पर समाप्त हुई रैली में संत संत समाज की ओर से श्री अवधेश पुरी जी महाराज श्री शेखर जी महाराज महामंडलेश्वर मंदाकिनी महाराज भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ग्रामीण अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोर मुंडला पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉक्टर सतनारायण जटिया पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन विधायक श्री पारस जैन श्री मोहन यादव श्री बहादुर सिंह चौहान गुरु सांसद प्रदेश प्रवक्ता डॉ चिंतामणि मालवीय सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र सांखला भाजपा ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री श्याम बंसल श्री मदन सांखला श्री इकबाल सिंह गांधी श्री रमेश चंद्र शर्मा श्री राजेंद्र सिंह भदोरिया श्री अजय जी त्रिवेदी श्री महेंद्र उपाधयाय श्री उपेंद्र दिक्षित श्री मनोहर जी गर्ग श्री मदन राठौड़ श्री तुलसी खत्री श्री रामचंद्र कोर्ट श्री राकेश जी पाठक श्री अमरीश तिवारी श्री संदीप व्यास श्री उमेश व्यास कॉपरेटिव के वरिष्ठ नेता किशनसिंह भटोल श्री शांतिलाल दवाई अशोक मालवीय श्रीमती सुमित्रा चौधरी श्रीमती मीना जोनवाल श्रीमती उपमा चौहान श्री बल्ला पहलवान श्री जितेंद्र कुमावत श्री ओम अग्रवाल ने संचालन किया और श्री विजय अग्रवाल ले मंच व्यवस्था का संचालन किया