७५वाँ स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
उज्जैन। उज्जैन शहर की गौरवशाली प्राचीनतम शैक्षणिक संस्था श्री सूर्यसागर दिगम्बर जैन स्कूल का ७५वाँ स्थापना दिवस हीरक जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथि समाजसेवी लक्ष्मीचंद जैन, शैलेन्द्र जैन, जिला पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रमोद सोनकर व जिला जेल अधीक्षक अलका सोनकर, विजय मित्तल, पंकज जैन चने वाले, संस्था अध्यक्ष रमेशचन्द्र कासलीवाल, मंत्री अजयकुमार, संजय कुमार जैन, प्राचार्य सागर जैन, रवि राय, प्रधान अध्यापक विजय कुमार जैन, संयोजक कु. नेहा तिवारी, सांस्कृतिक संयोजक मीनाक्षी तिवारी, नेहा शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्टाफ की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को बेज लगाए गए। स्टाफ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न दिए गए। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस कपल डांस, एकल अभिनय आदि पारम्परिक वेशभूषा राजस्थानी, मालवा के गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर समस्त बच्चों एवं उनके अभिभाषक उपस्थित थे। आर्मी, मोबाइल, पुलिस की विशेष प्रस्तुतियाँ हुईं। संचालन विक्रांत जैन, सिद्धप्रकाश झांझरी ने संयुक्त रूप से किया। आभार मंत्री अजय जैन ने माना। यह जानकारी मंत्री संजय जैन एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।