उज्जैन देश

टीकटॉक के कलाकारों से साक्षात्कार किया विक्रमादित्य होटल में

उज्जैन। टीकटॉक के कलाकार राविन जिंदल, वीर शर्मा, यश सोनी, शौर्य निगम, किट्टू सोनी से होटल विक्रमादित्य में मुलाकात कर साक्षात्कार आशीष सोलंकी, लखन अम्बोदिया, राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर, वर्षा अग्रवाल ने किया। तत्पश्चात श्री महाकालेश्वर दर्शन कर इंदौर के लिए रवाना हुए। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।