उज्जैन देश

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में एक जुट हुआ उज्जैन

उज्जैन। सोमवार दोपहर  सामाजिक न्याय परिसर, आगर मार्ग से समग्र समाजजन एवं राजनेतिक दलों द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में विशाल  रैली निकाली गई । शहर के प्रमुख मार्गों से होकर यह रैली शहीद पार्क पहुंची । उज्जैन एवं आस -पास के क्षेत्रो से हजारो की संख्या में यहां सभी वर्गों के पहुचे समाजजन ने भारत माता की आरती की ।

रैली में मोजूद लोगो के हाथों में तख्ती, बैनर तथा राष्ट्र ध्वज तिरंगा था। रैली का उद्देश्य देश की संसद ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को  लेकर समाज में व्याप्त भ्रम को दूर करना,जिसके  लिए  समर्थन में जिले का समग्र समाज आगे आया है। यह रैली क्षीरसागर, नरेन्द्र टॉकीज मार्ग, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज, घंटाघर होकर शहीद पार्क पहुंची । यहां पर भारत माता की आरती के साथ  रैली का समापन हुआ ।