देवास देश

मांगीलाल मालवीय राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति के प्रतिनिधि मनोनीत

देवास। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी मांगीलाल मालवीय को अनुसूूचित जाति के सदस्यों के उत्पीडऩ के विरूद्ध संघर्ष एवं अस्पश्यता निवारण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत करने हेतु चयन समिति में अशासकीय प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया है। इस बाबद भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के शास्त्री भवन नई दिल्ली स्थित कार्यालय से आदेश प्रसारित हुआ है। जिसकेे अनुसार संपूर्ण भारत के 11 सदस्यों में 2 अशासकीय प्रतिनिधि होंगे। इन अशासकीय प्रतिनिधियों में म.प्र. से अशासकीय प्रतिनिधि के रूप में मांगीलाल मालवीय को मनोनीत किया गया है। विगत सप्ताह में म.प्र. सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के प्रादेशिक सम्मेलन मे श्री मालवीय को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। मानव अधिकार अंतर्गत गठित राष्ट्रीय समिति में सदस्य मनोनीत होने पर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों तथा मित्रों एवं समाज बंधुुओं में हर्ष व्याप्त है, उन्होंने बधाई दी है।