धनगर समाज का मिलन समारोह संपन्न
देवास। धनगर समाज का नववर्ष मिलन समारोह 5 जनवरी को गुरिया रोड पर स्थित गुरूकृपा मेेरिज गार्डन हाटपीपल्या में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धनगर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देव नारायण जी और माता देवी अहिल्याबाई के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मैं श्री कैलाश जी धनगर देवास वाले ने अपने उध्बोधन मैं श्री देव नारायण जी के पृथ्वी लोक पर जन्म लेने के उद्देश्य पर पूरा वृतांत बताया और बख्शीराम धनगर चापड़ा वाले ने अपने उद्बोधन में बच्चों और बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को कैसे ऊचां उठाया जाए उसके बारे मे बताया । अजब सिंह पंवार, गंगाराम उस्ताद , रामसिंह धनगर ,जितेन चौधरी, राजेश चौधरी, मोहनलाल हनवाल, राकेश चौधरी, संजय सिंह चौधरी आदि समाजजनो ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही पूरे वर्ष सामाजिक कार्यक्रम सामूहिक सम्मेलन करवाना (आगामी 14 अप्रेल 2020 को हाटपीपल्या मैं होने वाले सम्मेलन को सभी समाज जन मिलकर सफल बनाना), भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मदिन मानाना, श्री माता देवीआहिल्या बाई का जन्मदिन मनाना, दीपावली मिलन समारोह आयोजित करना, अपने समाज की पूरे जिले की जनगणना करना,आदि उद्देश्य रखे गए।
कार्यक्रम में संजयसिंह चौधरी सिया, पप्पू धनगर, देशराज धनगर, दयाराम धनगर, राजेश धनगर, हेमराज धनगर, डॉ. महेश धनगर, पंकज धनगर, विशाल धनगर आदि समाजनों का विशेष सहयोग रहा। उपरोक्त जानकारी संजय सिंह चौधरी सिया ने दी।