क्षत्रिय अग्रिवंशीय राजपूत समाज के कैलेण्डर का विमोचन एवं समाज केे वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह संपन्न
देवास। क्षत्रिय अग्रिवंशीय राजपूत समाज द्वारा कैलेण्डर का विमोचन अपना मेरिज गार्डन पर समाज अध्यक्ष भंवरसिंह राणा के नेेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सदस्य रमेश ठाकुर, भगवानसिंह परमार, ओम दरबार, ठा. बी.आर. तंवर, कुं देवेन्द्रसिंह बघेल, डॉ. महेन्द्रसिंह राणा, कुँ . अजयसिंह ओम, कुँ विजयसिंह बघेल, ठा. संदीप परमार, ठा. विष्णु चावड़ा, कुँ संजयसिंह दीवान, कुँ पंकज ठाकुर, डा. श्याम सिंह ठाकुर, कुँ राजवीरसिंह चौहान, ठा.अमरसिंह चौहान ,ठाकुर मोहनसिंह मकवाना, ठा. मंगलसिंह कालमा, कुँ वीरप्रतापसिंह राणा आदि सहित इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौैर, नीचम आदि से पधारे समाजजन उपस्थित थे। संचालन डॉ. श्यामसिंह ठाकुर ने किया तथा आभार रमेश ठाकुर नेे माना।