देवास देश

शहीद जितेंद्र जलोदिया की शहादत व्यर्थ नही जायेगी कईयों को देगी प्रेरणा

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार देवास द्वारा देवास जिले के वीर सपूत गाँव धतूरिया के जितेंद्र जलोदिया को उनके निज स्थान पर सामूहिक गायत्री मंत्र द्वारा विशेष श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद की तस्वीर पर फूल माला समर्पित की तथा शहीद के पिता विजयसिंह को गायत्री परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित साहित्य एवं छोटी सी सहयोग निधि भेंट की गई ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि शोक सभा में गायत्री प्रज्ञापीठ संरक्षिका दुर्गा दीदी ने अमर शहीद के परिवार जनों को हिम्मत बांधते हुए कहा की गायत्री परिवार आपके हर हाल में सहयोगी है आपके बेटे ने सेना में रहते हुए देश की रक्षा का सूत्र हाथ मे बाँधा था लेकिन आज की स्थिति में आपके परिवार की रक्षा का सूत्र हम सबको बांधने की जरूरत है । भाई जितेंद्र सदा के लिए अमर हो गए है उन्हें कोई भी नही भुला सकता । शोक सभा में गायत्री परिवार के सुभाष जैन, प्रमोद निहाले, हजारीलाल चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीद को याद किया और उनकी शहादत को व्यर्थ न जाने की बात रखी । श्रद्धांजलि सभा में गायत्री परिवार के मोहनलाल वर्मा, विजय जाधव, राम निवास कुशवाह, प्रह्लादसिंह सोलंकी, सुशीला निहाले सहित गाँव और परिवार के लोगो ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी भागीदारी दी । शोक सभा का संचालन महेश आचार्य ने किया ।