देवास देश

अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ ने दिया ज्ञापन

देवास। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ संबंध बीएमएस के आह्वान पर देशभर में 3 जनवरी 20 20 को देश के संपूर्ण प्रदेश में जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना आंदोलन कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी एकता का परिचय दिया। देवास जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा मंडूक पुष्कर धरना स्थल सयाजी द्वार के सामने 12 बजे से 3 बजे तक धरना देकर रैली के रूप में प्रधानमंत्री के नाम एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन में मांग की गई कि सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाडी सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने से पूर्व आंगनवाडी कर्मियों का न्यूनतम वेतन 24000 प्रतिमाह भुगतान किया जाए। मिनी आंगनवाडी केन्द्रों में पदस्थ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी मुख्य आंगनवाडी केन्द्र में पदस्थ कार्यकर्ताओं के बराबर राशि का भुगतान किया जाए। आई.सी.डी.एस. योजना केन्द्र सरकार की योजना है, अत: सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार के अंतर्गत तृतीय श्रेणी एवं सहायिकाओं को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए। आंगनवाडी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पी.एफ ., पेंशन, ग्रेच्युटी एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावे। देशभर में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को शैक्षणिक योग्यता केे आधार पर शिक्षा विभाग की प्रायमरी शिक्षा में सहायक अध्यापक के पदों में 20 प्रतिशत आरक्षित किया जावे। आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के उम्र बंधन को हटाते हुए शत प्रतिशत पदोन्नत किया जावे। इसी के तहत सुपरवाइजर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरा जावे। जिन आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं ने 12 वर्ष की सेवाएं पूर्ण कर ली है उनके उन्नयन हेतु वरिष्ठ आंगनवाडी कार्यकर्ता, वरिष्ठ सहायिका नाम से पद सृजित कर वेतन के मद के अतिरिक्त लाभ भुगतान करने हेतु नवीन नीति बनाई जाए। वर्तमान में लागू मानदेय एवं पोषहार राशि का भुगतान प्रतिमाह समय पर किया जाए। इस अवसर पर अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष स्नेह लता गौड़ , नगर अध्यक्ष रानी सिंह ,जिला महामंत्री रुकमणी यादव, जिला संयोजक संजना परसाई, खातेगांव तहसील अध्यक्ष संगीता , सोनकच्छ तहसील अध्यक्ष गिरजा भावसार, ज्योति शर्मा , बागली तहसील अध्यक्ष, शशि मेघवाल, सुरक्षा जोशी, प्रीति मेहता, मीना पराड़कर, कविता पांचाल, जरीना खान,
विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय ,जिला मंत्री रामधन सिंह, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा, इंजीनियरिंग के रमेश द्विवेदी ,गजेंद्र पराड़कर समस्त पदाधिकारी एवं जिले की कार्यकर्ता का उपस्थित रही।