सहकारिता से होगा समाज का उद्धार नव वर्ष में नामदेव समाज के लिए बैंकिंग सोसाइटी की होगी स्थापना
देवास । बिन सहकार नही उद्धार की अवधारणा को अब नामदेव समाज ने भी फलीभूत करने का निर्णय ले लिया है, समाज मे व्याप्त रोजगार एवं आर्थिक पिछड़ेपन की समस्या को दूर करने के लिए समाज की वरिष्ठ मार्गदर्शक पूर्व महापौर देवास सुश्री रेखा वर्मा ने श्री नामदेव छीपा युवा परिषद की इंदौर में संपन्न प्रांतीय बैठक में अनेक विषयों पर समाज का मार्गदर्शन किया, जिसमे युवा परिषद के प्रांतीय सचिव आशीष नामदेव ने प्रस्ताव रखा कि हम युवा परिषद के माध्यम व सहयोग से रेखा वर्मा के नेतृत्व में नववर्ष में एक प्रदेश स्तरीय सोसायटी का गठन कर सकते है जिससे महिलाओं व युवाओं को उचित रोजगार मिल सके तथा हमारे पुश्तैनी कार्य रंगाई – छपाई व सिलाई के सुगम प्रशिक्षण को भी बढ़ावा मिल सके, जिस पर सुश्री वर्मा ने कहा कि नामदेव समाज की महिलाओं व युवाओं को आगे बढ़ाने में बैंकिंग सोसायटी की स्थापना अवश्य करनी चाहिए जिसमें समाज के बैंकिंग क्षेत्र में सेवारत अनुभवी समाज बंधुओं की भी सेवाएं ली जा सकती है। बैंकिंग सोसायटी के माध्यम से सरकार की रोजगार उन्मुख योजनाओं का अधिकाधिक लाभ समाज जनों को दिलाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में युवा और महिलाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हमें सक्रियता से कार्य करना है। ब्लॉक व जिले स्तर पर रंगाई , छपाई व सिलाई व जैविक खेती के प्रशिक्षण के लिए सूची तैयार करें और सहकारिता के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ समाज बंधुओं को दिलाएं। बैठक में समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत बालाराम आसरमा (इंदौर) को समाज रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया। वरिष्ठ समाजबंधुओं ने गत 07-08 नवंबर को देवास में सम्पन्न आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सोहन जाँचपुरे एवं देवास समाज व पूरी टीम को बधाई दी । इस अवसर पर सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से तन मन धन से सहयोगी समाजबंधुओं को सम्मान एवं आभार पत्र प्रदान किये जाने का श्रीगणेश किया। बैठक का संचालन आशीष नामदेव व दीपक उज्जैनिया ने संयुक्त रूप से किया व आभार प्रदर्शन सतीश बी नामदेव ने माना। उक्त जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी नारायण उज्जैनिया खातेगांव ने दी।