उज्जैन देश

लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा कम्बल व गर्म टोपो का वितरण

उज्जैन। शहर में बढ़ती ठंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लायन साथियों के सहयोग से 100 कम्बल व 51 गर्म टोपों का वितरण स्टेशन, बस स्टैंड, झुग्गी झोपड़ी और रोड किनारे खुले में सो रहे जरूरतमंद लोगों को किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में झोन चेयरपर्सन लायन राकेश दीक्षित के साथ चार्टर्ड अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना, क्लब अध्यक्ष आलोक ऐरन, लायन शैलेश सोनी, लायन विशाल ग़ांधी, लायन नितिन गर्ग आदि उपस्थित थे। जानकारी क्लब पी.आर.ओ. लायन डेरिक विलियम ने दी।