देवास देश

आनंद 30 की तर्ज पर देवास में भी एस एस उड़ान पर 15 छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रवेश

देवास। एस एस उड़ान एकेडमी प्रमुख सत्येन्द्र सोनेर ने बताया कि एकेडमी अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुुए प्रत्येक वर्ष अपने सामथ्र्य के अनुरूप विद्यार्थियों को निशुल्क सरकारी नौकरी की तैैयारी करवाती है। जिसमें म.प्र. पुलिस, महिला पर्यवेक्षक, आर्मी, एसएससी आदि के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होते है और चयनित होते हैं। वर्ष 2016 से संस्था से 53 छात्र छात्राएं विभिन्न सेवाओ में चयनित हो चुके हैं। श्री सोनेर ने बताया कि संविदा वर्ग 1, वर्ग 2 में भी संस्था से 23 से अधिक स्टूडेंट परीक्षा को क्वालिफाई करने में सफल हुए है । संस्था मबें तैयारी के लिए छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। परीक्षा कार्ययोजना तैयार कर 5 शिक्षकों द्वारा उसे अमल में लाया जाता है । देवास जिले का सर्वश्रेष्ठ परिणाम एस एस उड़ान ने दिया है। निशुल्क प्रवेश लेने केे लिए छात्र छात्राएं संस्था पर संपर्क कर सकते हैं।