कुरेशी अध्यक्ष एवं सोलंकी सचिव नियुक्त
देवास। रोटरी क्लब देवास द्वारा एक सभा का आयोजन परिणय वाटिका में रखा गया । जिसमें आगामी सत्र 2020-21 के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु रोटे.हाजी अजीज कुरैशी एवं सचिव पद के लिए रोटे.अजय सोलंकी सर को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष सुधीर पंडित एवं सचिव समरजीतसिंह जाधव ने उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। रोटे.असिस्टेंट गवर्नर 2020-21 जी.एस. चंदेल, रोटे.डॉ.सुरेश शर्मा,रोटे. नवीन नाहर,रोटे.प्रेमनाथ तिवारी, रोटे.डॉ.जितेंद्र कुशवाह,रोटे. हेमंत वर्मा, रोटे.संदीप भटनागर, रोटे.उस्मान शेख,रोटे.सुधीर पंडित,रोटे.देवेंद्र गिरी,रोटे. आशीष यादव,रोटे.हेमंत बक्शी,रोटे.सुरेश चौहान, रोटे.जयसवाल जी, रोटे.दिनेश राठौर,रोटे. अमरजीत खनूजा, रोटे.डॉ.नवीन कानूनगो, रोटे.नीरज भार्गव, रोटे. गुलरेज कुरेशी, रोटे.सुधीर यादव, वरिष्ठ रोटे.सी.एल. वाकडे,रोटे.डॉ.जे.एस. चौधरी,रोटे.डॉ.प्रमोद जैन, रोटे.एम.डी.महाजन और रोटे.आर.के.सक्सेना आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।