देवास देश

श्री मालवी प्रजापति समाज का अन्नकूट संपन्न

देवास। माँ चामुण्डा की नगरी में सर्वश्री दक्ष मालवी प्रजापति कल्याण समिति देवास के तत्वावधान में मालवी प्रजापति समाज का अन्नकूट कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भगवान  राधाकृष्ण को छप्पन भोग लगाया, महाआरती व भजनों के साथ ही 65 वरिष्ठ समाज सेवी व महिलाओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। वरिष्ठ मॉ लक्ष्मीबाई स्व. रामलाल वर्मा प्रजापति त्रिलोक नगर देवास द्वारा 12 हजार रूपये समिति को दान दिए तथा जीवन भर प्रतिमाह एक हजार रूपये देने की घोषणा की गई। समाज विकास के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के महत्व को बताया। इस अवसर पर समाज के कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्रजापति कुंंभकार संघ के राष्ट्रीय मुख्यसचिव मनोज सीए व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल प्रजापति, गिरधारीलाल डोलिया, होमत सिंह प्रजापति व अनेक पदाधिकारी व समाजजनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन मोहनलाल भार्गव एवं अभिषेक वर्मा ने किया तथा आभार जयराम वर्मा ने माना।