न्यायाधीश श्री खान पदोन्नत
उज्जैन। में विगत लगभग डेढ़ वर्षो से न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उज्जैन के पद पर पदस्थ श्री अफजल खान पदोन्नत होकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रायसेन मध्य प्रदेश के पद पर अंतरित होने पर 31 दिसम्बर को बार के पूर्व अध्यक्ष पंडित योगेश व्यास ,प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयाल सिंह ठाकुर ,कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार गुप्ता एवं दीपकसिंह चुंडावत,राजेंद्रसिंह असावत आदि ने श्री खान का पुष्प मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया । इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि अभिभाषकों ने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण में हमेशा मेरा सहयोग किया है, इसलिए मैं उज्जैन के अभिभाषकों का ऋणी हूं।