उज्जैन देश

संत बालीनाथ की विशाल महाआरती

उज्जैन। बैरवा दिवस व नववर्ष के अवसर पर बैरवा युवा ब्रिगेड व समस्त बैरवा समाज द्वारा संत बालीनाथ महाराज की विशाल महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महाआरती शिप्रा तर्ज पर की जाएगी। शाम 7 बजे इस महाआरती का आयोजन तीन बत्ती, संत बालीनाथ चौराहा स्थित प्रतिमा के समक्ष किया जाएगा। जानकारी मनीष जाटवा व राहुल अखंड ने दी।