सेवानिवृत्ति पर डॉ प्रणव पुराणिक को दी गई भावभीनी विदाई 40 वर्ष तक सफल चिकित्सक रूप में अपनी सेवाएं दी
उज्जैन 31 दिसंबर। जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सीएम पुराणिक आज अपनी 40 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो गए। जिला चिकित्सालय में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ महावीर खंडेलवाल सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी परमार आदि उपस्थित थे।
डॉ पुराणिक ने चिकित्सक के रूप में कैरियर की शुरुआत वर्ष 1980 में मेडिकल कॉलेज इंदौर से की। वहां 10 वर्ष सेवाएं देने के पश्चात वे 1989 में जिला चिकित्सालय उज्जैन आ गए। लगभग 20 वर्ष से वे यहां चिकित्सा विभाग के हेड के रूप में कार्य कर रहे हैं । बीच-बीच में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन का दायित्व भी निभाया है।
अपने सेवाकाल से वे पूर्ण रूप से संतुष्ट है तथा कहते हैं कि आज तक लाखों मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देना ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। डॉ पुराणिक एक सफल चिकित्सक के साथ एक अच्छे साहित्यकार भी है।