देवास देश

सरे की जमीन पर कब्जा कर पीएम आवास योजना से अनुदान लेकर मकान बना जमीन मालिक नेे पुलिस में कराया मामला दर्ज

देवास। निशिथ पटेल पिता उमेश पटेल की बावडिया स्थित भूमि सर्वे नं. 235/मिन-4/2, 241,242/2,243 कुल रकबा 0.975 हेक्टेयर जमीन पर समंदरसिंह, जसवंतसिंह और दौलतसिंह ने कब्जा कर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा दिए। जब श्री पटेल अपनी जमीन पर गए तो समंदरसिंह ने उनके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जमीन मालिक ने 18 दिसम्बर को औद्योगिक थाने पर समंदरसिंह पिता पर्वतसिंह के विरूद्ध धारा 420, 447, 341, 294, 506, 34 में मामला दर्ज कराया।
श्री पटेल ने बताया कि इन तीनों की जमीन भी हमारी जमीन के पास ही है इन्होंने खुद के सर्वे नम्बर पर रजिस्ट्री कर हमारी जमीन पर प्लाटों का कब्जा दे दिया जिस पर लोगों ने प्रधानमंत्री अवासा योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर मकान बना लिए।
जब जमीन मालिक द्वारा इन्हें सीमांकन का पाठ पढ़ाया गया तो इन्होंने अपनी रजिस्ट्री दिखा दी। उसके बाद जमीन मालिक को पता चला कि समंदरसिंह व उसके दोनों भाईयों ने मिलकर दूसरे सर्वे नं. की जमीन कागजो में प्रदर्शित करते हुए उस पर कब्जा दिलाकर मकान बनाने के लिए हरी झंडी दे दी। क्योंकि कार्यो की व्यस्तता के कारण वे जमीन पर कभी कभी जाते थे। लेकिन जब वे बावडिया पहुंचे और मिस्त्री ने बताया कि समंदरसिंह ने जमीन खुद की बताकर नपती की है । लेकिन साल गुजरने को है औद्योगिक थाने नेे ऐसे आरोपी के विरूद्ध ठोस कार्यवाही तो छोडो धोखा धड़ी के मामले में भी उससे कागजात या मामले की पूछताछ करने की कोशिश नहीं की है। जबकि कमलनाथ सरकार अवैध कब्जों से प्रदेश को गुंडा विहिन करने पर तुली हुई है वहीं औद्योगिक थाना धमकीबाज गुंडों के विरूद्ध जो फ्राड भू माफिया का खेल खेल रहे हैं उन पर कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं कर रही है।