देवास देश

दक्ष राणा को बालक एकल वर्ग में सफलता

देवास – देवास के दक्ष राणा ने रोहतक में आयोजित ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर 11 के फाइनल मैच में रोहतक के नवराज को 21/23 21/11 21/15 से पराजित कर खिताब अपने नाम करने का गौरव हासिल किया ,वही दक्ष इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग 15 व 17 में सेमीफाइनल भी खेलें । यह खिलाड़ी प्रतिदिन नियमानुसार सोनीपत में रहकर कोच हरेंद्र मलिक व एन आई इस कोच रोहित गुप्ता से मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं |दक्ष की इस उपलब्धि पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट ,दिलीप बारोड, राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार,अजय राणा, जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा , विजय सिंह ठाकुर,अजय शास्त्री ,संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, मीना राव ,परमिंदर कौर टूटेजा ,विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, संतोष दभाड़े, हेमंत गोयल, शेलेंद राणा,विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे, दीपक परोचे आदि ने हर्ष व्यक्त किया।