उज्जैन देश

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा हेतु भूमिपूजन

उज्जैन। दमदमा क्षेत्र में २९ दिसम्बर से शुरू होने वाले श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा के लिए २७ दिसम्बर को भूमिपूजन किया गया। कम्यूनिटी हॉल परिसर, दुर्गा माता मंदिर में क्षेत्रीय पार्षद व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम उज्जैन राजेन्द्र वशिष्ठ के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कथावाचक पं. गोपालकृष्ण, कैलाश मालवीय, राधेश्याम विश्वकर्मा, अफजल भाई, मोहनलाल लौड़, जियालाल मौर्य, सुरेश रायकवार, श्रीमती कलावती जादौन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की धर्मप्राण जनता उपस्थित थीं।