देश सारंगपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में ओडीएफ प्लस सारंगपुर नपा

सारंगपुर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग एवं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री  जयवर्धन सिंह की मंशानुसार नगर पालिका अध्यक्ष  रूपल प्रमोद सादानी  नगरपालिका उपाध्यक्ष  हनीफ़ अच्छु हाफिज,स्वच्छता शाखा सभापति सतीश गिरजे व समस्त पार्षद गण  एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेश कुमार सक्सेना  के अथक प्रयासों से स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर सारंगपुर को  भारत सरकार द्वारा  स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में  ओडीएफ प्लस  (ODF+) नगर घोषित किया गया । इस अवसर पर पूरी परिषद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरपालिका की टीम नोडल अधिकारी मनमोहन मालवीय सहायक नोडल अधिकारी सतीश कण्डारे ,राकेश सिसोदिया कंप्यूटर ऑपरेटर शादाब खान एवं फील्ड दरोगा जितेंद्र भेरवे मनीष गिरिजे ,तरुण दावरे शिव गिरजे एवं समस्त सफाई मित्रों को बधाइयां दी और आगे भी स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अपने नगर सारंगपुर को मध्यप्रदेश में नंबर वन बनाने हेतु जिम्मेदारियां दी एवं मेहनत से कार्य करने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सफल बनाने के लिए सबको समझाईश दी एवं अपने अपने कर्तव्य को ईमानदारी एवं मेहनत लगन से करने के निर्देश दिए।