श्री ठाकुर का अभिनंदन किया
उज्जैन। भरतपुरी स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन के नवनियुक्त प्रशासक पद पर श्री अजीत सिंह ठाकुर (पूर्व जिलाअध्यक्ष अ. भा.क्षत्रियमहासभा युवाविंग उज्जैन) के 26 दिसंबर की दोपहर पदभार ग्रहण समारोह के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीयकार्यकारिणीसदस्य हरदयालसिंह ठाकुर,शहरअध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, युवा नेता चंद्रभानसिंह चंदेल, दर्शन ठाकुर एवं विनोद सिंह बेस, राहुलसिंह आदि ने श्री अजीत सिंह का पुष्प मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री अजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि मैं बैंक में अच्छे कार्यों के माध्यम से आदर्श स्थापित करना चाहता हूं,जिसमें बैक के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा है।