देश सारंगपुर

ईश्वरीय वरदानों से विभूषित थे “ओम प्रकाश भाई जी “- ब्रह्माकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी।

सारंगपुर। ब्रह्मा कुमारीज के इंदौर जोन के निदेशक भ्राता राजयोगी ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाई जी की चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भाई जी की शिक्षाओं, आदर्शों और मानवीय मूल्यों की झांकी को अलंकृत करने हेतु स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सारंगपुर द्वारा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मानवता के चेतना स्त्रोत भाई जी को याद किया गया। भाई जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी भाग्य लक्ष्मी दीदी ने बताया कि भाई जी सत्यता और सादगी की जीवन की प्रतिमा थे। उन्होंने अपना सारा जीवन ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित कर मानवता के उत्थान हेतु अविस्मरणीय योगदान दिया ।भाई जी की दिव्य अलौकिक छबि भाई  ईश्वरीय मार्ग पर चलने हेतु पथ प्रदर्शक का कार्य करती थी ।अखंड ब्रह्मचर्य व्रतधारी आदरणीय भाई जी की शिक्षाएं आज भी मानव समाज के लिए प्रकाश स्तम्भ का कार्य करती हैं। उनकी सेवा कार्यो ने ईश्वरीय जागृति की एक ऐसी अलख जगाई जो अनवरत जलती रहेगी, और संपूर्ण मानव जाति को आलोकित करती रहेगी ।कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ,वरिष्ठ व्यापारी भ्राता राजेंद्र जैन, रिटा. सीएमओ ओम प्रकाश दुबे ,रिटा. शिक्षिका आशा बागड़े,शिक्षक विद्याधर कुंभकार, अनिल पालीवाल, कमलेश भाई, जितेंद्र भाई, माखन भाई, राजेंद्र सोनी और सभी ईश्वरीय परिवार के सदस्यों ने अपने तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाया।  भाई जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर  प्रसादी वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।