उज्जैनी के दर्शनीय स्थलों के रेखांकनो के कैलेंडर का विमोचन
उज्जैन। देश के प्रख्यात चित्रकार अक्षय आमेरिया द्वारा उज्जैन के दर्शनीय स्थलों पर किये गए रेखांकनो के संकलन पर आधारित कैलेंडर 2020का विमोचन आज देश के प्रख्यात मैनेजमेंट गुरु एन रघुरमन द्वारा रेडियो दस्तक 90.8 पर किया गया। इस अवसर अवसर पर अक्षय आमेरिया,डॉ चन्दर सोनाने पूर्व रजिस्ट्रार माखनलाल चतुर्वेदी विश्व विद्यालय,मोटिवेशनल स्पीकर निर्मल भटनागर, रेडियो दस्तक के निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ,ऋषि मुनि प्रकाशन के संचालक पुष्कर बाहेती सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे