देश

डोर-टू-डोर कैंपेन, प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैठक… BJP ऐसे CAA, NRC पर दूर करेगी ‘भ्रम’

सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बीजेपी पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाएगी. बीजेपी के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.

  • NRC-NPR-CAA पर देश में घमासान जारी
  • जेपी नड्डा ने कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है. लोग इनके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इन मुद्दों के लेकर पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाएगी.

बीजेपी के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज जन जागरण अभियान के लिए बनाई कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान तय किया गया कि पूरे देश में 15 दिन का कार्यक्रम चलाया जाएगा. वहीं बीजेपी एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर डोर-टू-डोर अभियान भी करने वाली है.

डोर-टू-डोर अभियान

बीजेपी के जरिए डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से 3 करोड़ मुस्लिम परिवारों को सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बारे में बताया जाएगा. वहीं बीजेपी इन मुद्दों को लेकर 250 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. इसके साथ ही 200-1000 के समूहों की बैठकें आयोजित की जाएंगी.

बता दें कि देश में एनआरसी और सीएए को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इन मुद्दों को लेकर लोग सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं आज हुई बैठक में बीएल संतोष, मुख्तार अब्बास नकवी, किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फड़नवीस जैसे कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए.