नागरिको ने नगर निगम के खिलाफ हस्ताक्षर कर जताया रोष
देवास। नगर निगम द्वारा कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराने तथा नगर निगम की लापरवाही एवं भ्रष्टाचार, कागज पर पुलिया निर्र्माण, पेवर्स ब्लाक लगाकर वार्ड क्र. 21 में लगभग 30 लाख का ठेकेदारों को फर्जी भुगतान करने जिसकी सूचना के अधिकार में जानकारी लेने पर पता चला इससे नाराज कालोनीवासियों ने अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के बैैनर तले कैला माता मंदिर मुख्य मार्ग पर लगे कैंप में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना रोष व्यक्त किया। राजेश जैन ने बजरंग नगर, गंगा नगर, ओम सांई विहार, मिश्रीलाल नगर एक्सटेंशन के नागरिक वर्षो से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, लोगों ने कैंप में अपनी समस्याएं बताई तथा अपने सुझाव भी दिए जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार देवास के प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तथा इस पर भी अगर समस्याएं हल नहीं होती है तो फिर न्यायालय की शरण लेंगे। विलास देशपांडे ने बताया कि जल्द ही संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी मंत्री से मिलकर उनको समस्याओं सेे अवगत कराएगा। कैंप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष उर्मिला माहेश्वरी, संगठन सचिव राजेश जैन, जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिह तंवर, सर्व समाज विकास मंच के संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत, मयूरी बजाज, सुनील सोनी, नगर अध्यक्ष सुमित सोनी, हिंदूसिंह राजपूत, जमिल खान, शांतिलाल जैन, शीला देशपांडे आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी विलास देशपांडे ने दी।