दूसरा समयमान वेतनमान देने के लिए दिया मांग पत्र
देवास। कार्यालय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग देवास के लिपिको को दूसरा समयमान वेतन मान वर्ष 2014 से अपेक्षित होने के कारण लोक निर्माण विभाग के के के शर्मा द्वारा अपनी मांग के निराकरण के लिए शासकीय मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग के प्रांताध्यक्ष एस एस राजपूत को एक मांगपत्र दिया गया जिसमें जल्दी से जल्दी समयमान वेतनमान दिलवाने की मांग की।
इस अवसर पर आत्माराम परिहार, संजय चौहान, विनोद बाथम, विनोद मुरेला, राजेंद्र सिंह मकवाना आदि उपस्थित थे।