सदस्यता अभियान प्रारंभ, समाजसेवी येन्द्र राठौर को बनाया चुनाव अधिकारी
उज्जैन । राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की साधारण सभा संपन्न हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सतीश राठौर ने की। वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन का वाचन अध्यक्ष ने किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष श्री अशोक राठौर (सर) ने आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्वानुमति से पारित किया गया। अध्यक्ष श्री सतीश राठौर ने चुनाव कराये जाने हेतु उपस्थित समाजजनों के बीच प्रस्ताव रखा, जिस पर साधारण सभा द्वारा समाजसेवी श्री येन्द्र राठौर को मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किये जाने की घोषणा की गई। जिसका सर्वसम्मति से आनुमोदन किया गया। चुनाव अधिकारी श्री येन्द्र राठौर ने चुनाव प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की घोषणा एवं सदस्यता सूची पूर्ण कर सौपने को कहा।पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल राठौर (करोहन वाले) के सुझाव पर आगामी 25 दिसंबर तक सदस्यता ग्रहण करने हेतु राठौर धर्मशाला कार्तिक चौक पर दोपहर 3 से 6 बजे तक सदस्यता शुल्क जमाकर नये सदस्य बनाये जाने व बकाया सदस्यता शुल्क जमा कराये जाने की व्यवस्था की गई। सभा द्वारा सदस्यता सूची पूर्ण कर चुनाव अधिकारी के यहां जमा कराने के निर्देश भी दिये गये।