सारंगपुर

माफियाओं की अब खैर नही जल्द होंगी माफियाओं पर कार्यवाही,

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के प्रमुख प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर प्रदेश को माफिया मुक्त करने का अभियान चलाया है।जिसके तहत इंदौर,भोपाल,जबलपुर,ग्वालियर के वरिष्ठतम प्रशानिक और पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में निर्देश दिए थे कि जल्द ही संगठित अपराध के खिलाफ कार्यवाही की जाये और पुलिस को फ्री हैंड दिया है ताकि वह इधर-उधर देखे बिना माफिया के खिलाफ सीधी कार्यवाही करें।और कहा कि पुलिस प्रशासन कहर बनकर टूट पड़े।हर प्रकार के माफियाओं को प्रदेश से मुक्त करना है।चाहें वह जबरन वसूली वाले हो,उगाही करने वाले हो,भू- माफिया हो,रेत,खनन,शराब सहित सभी प्रकार के माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है।तो उल्लेखनीय यह है कि सारंगपुर नगर में भी माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि,खेल मैदान,बगीचो,लीज की जमीनों पर प्लाट बनाकर बेच दिये है।कितनी अवैध कालोनियों में बिना पूरी अनुमतिया लिए मकान और प्लाट बेच दिये है।वही शहर में गौ-पशु तस्करी,जुआ,सट्टा,मादक पदार्थों एवं सूदखोरी भी जोर शोर से चल रहा है। तो अब देखना यह है कि क्या प्रशासन पुलिस प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों का पालन करेंगे और शहर को माफिया मुक्त बनाएंगे।या पूर्व में भी मुख्यमंत्री ने नकली दूध उत्पादों पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए थे जो कागजो में ही उलझकर रह गई। इस बार देखना यह होगा कि कितनी ईमानदारी से माफियाओं पर कार्यवाही होती है के यह भी सिर्फ जांच के विषय मे उलझकर रह जाएंगी।