भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा महाराजवाड़ा मंडल अध्यक्ष सतीश सिंदल के नेतृत्व में युवा आक्रोश आंदोलन के अंतर्गत कोचिंग सेंटर पर प्रदेश सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी और झूठे वादों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं केन्द्र के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को युवाओं के साथ हुए छलावे को लेकर युवक एवं युवतियों द्वारा पत्र लिखे गए। इस अवसर पर अभियान के दौरान अमय आप्टे, अभय शर्मा, मंगलसिंह लोधी, कार्तिक मिश्रा, विजय चौधरी, पंकज मिश्रा, संजय राजौरिया, राजेश अहिरवार, कमल श्रीवास्तव, अंसार हुसैन, कमल बिनोलियो, गजेन्द्र खत्री आदि सम्मिलित हुए।