वार्ड 42 में संस्था शिक्षाकोष ओआरजी द्वारा शिविर आयोजित
देवास। वार्ड क्रमांक 42 में सलमान बेग केे नेतृत्व में संस्था शिक्षाकोष ओआरजी द्वारा शिविर आयोजित किया गया । बेग ने बताया कि आम जनता और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को संस्था शिक्षाकोष द्वारा प्रायवेट स्कूल में दी जाने वाली फीस ओर स्कूल की सामग्री संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें बीपीएल कार्ड धारी को ये सुविधा निशुल्क होगी और लाल कार्ड धारी को 25 प्रतिशत राशि की छूट दी जाएगी साथ ही स्कूल में लगने वाली सामग्री निशुल्क दी जाएगी। संस्था उन लोगो की मदद के लिए कार्य कर रही है जिनके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त तो करना चाहते मगर स्कूल की फीस ज्यादा होने या पालक के द्वारा फीस न जमा कर पाने से पढ़ाई छोडऩा पड़ती है । संस्था द्वारा ऐसे ही बच्चो को एक कार्ड बनाया जाएगा और कार्ड धारी संस्था का सदस्य होगा उसे ही संस्था शिक्षाकोष ओआरजी के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाएगी । शिविर में सेकड़ो लोगो ने इस योजना के बारे जानकारी ली और वार्ड 42 के 80 लोगो ने रजिस्ट्रेशन भी कराया । शिविर के समापन पर संस्था के कर्मचारियों के द्वारा सलमान बैग का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। इस अवसर पर क्षेत्र के
हाजी बब्बू शैख़ नवाब शैख़ इशहाक हासमी ,अमन शेख सलमान मंसुरी गोलू भाई ,अल्फेज खान,इस्तिकार अली, अजगर अली इमरान पटेल आदि उपस्थित थे