देवास देश

रोटरी क्लब एवं भटनागर परिवार द्वारा वंचित वर्ग के विद्यार्थियों हेतु विद्यालय को प्रोजेक्टर असेम्बली भेंट

देवास। वंचित वर्ग के विद्यार्थियों  लिए विशेष रूप से संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 03 नई बिल्डिंग, आलोट पायगा को रोटरी क्लब देवास एवं संदीप भटनागर परिवार की ओर  से प्रोजेक्टर असेम्बली भेंट की गई। इस सुविधा विद्यार्थियों को जहाँ एक ओर दृश्य श्रव्य माध्यम से पढऩा सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण होगा वहीं दूसरी ओर विभिन्न विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक शार्ट फिल्मस, विडीयो   कार्यक्रमों के द्वारा भी नवीनतम जानकारी से भी रूबरू हो सकेंगे।  कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष  सुधीर पंडित, असिस्टेंट गवर्नर नवीन नाहर एवं जी.एस.चंदेल, रोटेरियन हेमंत बक्शी, श्री पाटिल, डॉ. जीतेन्द्र कुशवाह  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सुरेश ठाकुर द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन कृष्ण पाल द्वारा किया गया।