उज्जैन देश

रविदास गुजराती समाज की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

उज्जैन। रविदास गुजराती समाज की प्रदेश इकाई का चुनाव २० अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष पद हेतु समस्त समाजजनों ने राधेश्याम राठौर को अध्यक्ष पद पर चयनित किया। अध्यक्ष राठौर ने ६ दिसम्बर को प्रेस वार्ता में सामाजिक कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें उपाध्यक्ष, संरक्षक, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सलाहकार समिति, सचिव, महासचिव, महामंत्री, प्रवक्ता, प्रचार मंत्री एवं मीडिया प्रभारी की नियुक्तियों की घोषणा की गई।
अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि इस संगठन का मुख्य कार्य समाज में फैली कुरीतियाँ, बुराईयों को दूर करना, समाज में फैले अंधविश्वास को मिटाना, समाज में नारी सशक्तीकरण के लिए कार्य करना रहेगा। संगठन के माध्यम से सामाजिक एकता बने रहेगी, जिससे समाज में शिक्षा का स्तर भी बढ़ाने का कार्य संगठन के माध्यम से होगा। श्री राठौर ने बताया कि हमारे समाज को राजनीतिक दृष्टि से भी सशक्त होना चाहिए, क्योंकि हमारा समाज बहुसंख्यक होने पर भी उसे किसी भी दल द्वारा समाज समाज को प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं दिया। हमारा समाज चाहता है कि उन्हें प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाए। आज उज्जैन संभाग में देखा जाए तो ४ लाख से ज्यादा वोटर हैं।
श्री राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत से लेकर पूरे प्रदेश में सामाजिक प्रतिनिधियों की नियुक्तियाँ की जाएंगी, जिससे सामाजिक उत्थान में सहायता मिलेगी। रविदास गुजराती समाज को आगामी चुनाव के सभी दलों से अपने प्रतिनिधि के अवसर प्रदान करें। यह जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी राम चौहान ने दी।
श्री राठौर ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष गणपतलाल डाबी, पर्वतलाल यादव, प्रहलाद डाबी, प्रहलाद गेहलोत, कोषाध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी, मुख्य सचिव हरीश भारती, सचिव संजय बैगाना, दिनेश बामनिया, धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, मलखानसिंह पंचोली, भारत परमार, राजू चौहर्डिया, महासचिव भेरूलाल सोलंकी, कैलाश बगाना, राम वाघेला, राधेश्याम सरपंच, रोहित परमार, संगठन मंत्री रतलाल डाबी, आत्माराम नजरपुर, तेजू पहलवान, शंकर यादव, सोहनलाल परमार, बालचंद जादम, अशोक जोगचंद, महामंत्री भंवर परमार, बहादुर अजमेरी, प्रकाश धनगर, विनोद डाबी, बहादुर डाबी, राजाराम आकासौदा, मुकेश मकवाना, प्रवक्ता जगदीश गुजराती, ईश्वर परिहार, मीडिया प्रभारी शुभम परमार, राम चौहान (पत्रकार), सहमीडिया प्रभारी सुरेश मकवाना, धर्मेन्द्र परमार, प्रचार मंत्री अम्बाराम चरेड, गोविंदराज गेहलोद, अशोक मकवाना, बगदीराम सूर्यवंशी, शंकरलाल सोनार्थी, बजेसिंह राठौर, लालू सूर्यवंशी, सुरेश बामनिया, गोपाल गुजराती जगोटी बनाए गए