देवास देश

शहर के विभिन्न वार्डो में करोडों  के विकास कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूूजन, लोकार्पण विधायक श्रीमंत पवार के कर कमलों द्वारा

देवास। वार्ड 27 के राजमाता विजयाराजे गार्डन मे  बीमारियों की रोकथाम हेतु एक्युप्रेशर टाईल्स लगाने, उद्यान योजना अंतर्गत वार्डो में उद्यान सौंदर्यीकरण कार्य, आनंद नगर व तिलक नगर के मध्य से होता हुआ पटरी के पास बड़ा नाला निर्माण कार्य, उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे ब्यूटिफिकेशन कार्य, मोती बंगला क्षेत्र एवं आशा पटवर्धन मार्ग पर बिटूमिनस रोड , मोती बंगला दर्जी धर्मशाला के सामने खुली भूमि पर बाउंड्रीवाल व प्रकाश व्यवस्था एवं मोती बंगला मेन रोड स्थित डिवाइडर की जालियों का कार्य व मुख्य द्वार निर्माण कार्य तथा रिफलेक्टिव पेवर्स ब्लाक, मोती बंगला, आनंद नगर क्षेत्र में मार्ग डामरीकरण कार्य एवं सीमेंटीकरण, केंपिंग ग्राउंड खुली भूमि पर बाउंड्रीवाल व शेड निर्माण कार्य, नाली ढकाई कार्य व क्रास ,पेयजल हेतु पानी की पाईप लाईनों का कार्य साथ ही  विभिन्न रोडों तथा पेवर्स ब्लाकों के कार्यो का शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य तथा महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्षता एवं निगम सभापति अंसार एहमद के विशेष आतिथ्य में स्थानीय राजमाता विजयाराजे गार्डन ब्रीज के नीचे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय रहवासियों डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, परमानंद द्विवेदी (मोंटी), हाजी कय्यूम भाई, हाजी बबलू भाई, हाजी गुड्डु भाई ताज, गफ्फार भाई, इकबाल जनाब, महेन्द्र वीरा, संतोष दुबे, सुनील बम, इम्तियाज मामू, अज्जु शर्मा, मुन्ना भाई, आबिद ठाकुर, बाबू भाई, अकरम दादू आदि द्वारा अतिथियों आतिशबाजी एवं पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । वार्ड में स्थित दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में बच्चों के लिए खेलने केे उपकरणों की घोषणा की गई साथ ही स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए रिफलेक्टिव पेवर्स ब्लाक का भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत दृष्टिहीन कन्याओं ने स्वागत गीत से किया। जिसमें संस्था प्रमुख बलजीतसिंह सलूजा, अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा, राधेश्याम सोनी, दिलीपसिंह चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित रहा। इसके पूर्व वार्ड 22 में स्थित बोहरा कब्रस्तान में समाजजनों द्वारा विगत कई वर्षो से विकास कार्यो की मांग की जा रही थी। जिसमें कब्रस्तान की बाउंड्री वाल एवं गेट निर्माण कार्य का आग्रह सभापति अंसार एहमद से किया गया था। जिसके मद्देनजर विधायक श्रीमंत पवार व महापौर श्री शर्मा के माध्यम से शिलान्यास किया गया। समाजजनों द्वारा अतिथियों का स्वागत आतिशबाजी व शाल श्रीफल भेंट कर किया गया । मुख्य रूप से समाज अध्यक्ष अली असगर नदीम, लियाकत अली, अमीरउद्दीन भाई, जेनु भाई रस्सी वाले, शेख सरफूद्दीन कोहिनूर, ताहिर अली, जैनु भाई बेटरी वाले आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार वार्ड 45 में कब्रस्तान के जीर्णोउद्धार में बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, पेवर्स ब्लाक, टीन शेड निर्माण और मार्ग सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौैरान वार्ड के उस्मान सर, जलाल पटेल द्वारा श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा व सभापति अंसार एहमद को फलों से तौलकर तुलादान किया गया एवं 25 किलो का हार पहनाकर श्रीमंत राजे का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि कैलाश पटेल, पूर्व पार्षद विष्णु मोदी, मुस्किम पटेल, हाजी छीतु पहलवान, हाजी नवाब पटेल, शाहिद ठेकेदार, रउफ सेठ, शकूर काका, गफ्फार भाई, नवाब पटेल, अख्तर बा, मुश्ताक डेडी, मकसूद पहलवान, बोंदू बाबा आदि ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इन अवसरों पर निगम सत्ता पक्ष नेता मनीष सेेन, वरिष्ठ भाजपा नेता फूलसिंह चावड़ा, जुबेर लाला, रवि जैन, भरत चौधरी, अर्जुन यादव साथ रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत राजे ने कहा कि महाराज तुकोजीराव पवार के सपनों का शहर बनाने में नगर निगम ने करोडों रूपयों के विकास कार्यो को करवाने में महती भूमिका निभाई है। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि निगम परिषद द्वारा शहर के विकास में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्यो को अंजाम देना ही लक्ष्य है। सभापति श्री एहमद ने कहा कि शहर विकास में महाराज तुकोजीराव पवार के सपनों को साकार करने हेतु निगम परिषद अपना योगदान देकर अपना कर्तव्य निभा रही है।