बाबा सा. के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कैंडलमार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
देवास। विश्वरत्न बोधिसत्व परमपूज्य डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी के 63 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर देवास में अम्बेडकर तिराहे से सयाजी गेट तक कैंडल मार्च निकल कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी विशेष रूप से उपस्थित थे। कैडल मार्च में भारतीय बौद्ध महासभा के संरक्षक सुरेश शिंदे, अध्यक्षा सुजाता रंगारी, देवेन्द्र यशवंते, दिलीप वानखेडेे, चंद्रकांंत बागड़े, संतोष तायड़े, दिलीप चौहान, पुरूषोत्तम ढोके, नरेन्द्रसिंह गायकवाड़, एव्होकेट बड़ोतकर सोनकच्छ, राजा सिसोदिया, आकाश बामनिया, शीला यशवंते, वंदना वानखेडे, नालंदा बागड़े, सरिता मिश्रा, लोकेश साखरे, वामनराव ब्राह्मणे , भारतीय बौद्ध महासभा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, बामसेफ सहित बड़ी संख्या में अम्बेडकर अनुयायी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि दलितों व शोषितों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में बाबा साहब का योगदान रहा। आपने 50 प्रतिशत महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।