जिले का बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित
देवास। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांगे्रस का राज्य स्तरीय आयोजन गिरधर गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट रेलवे क्रासिग बमुलिया पवार मंडीदीप भोपाल में 2 दिसम्बर से 4 दिसम्बर तक हुआ। कार्यक्रम में देवास जिले से 5 समूह बाल वैज्ञानिक डीईओ के निर्देशन व जिला समन्वयक डॉ. रफअत कुरेशी के मार्गदर्शन में सहभागिता की। सहभागिता करने वाले बाल वैज्ञानिक मिताली नागर द हिमालय एकेडमी, सुहाना ठाकुर किंडर हायर सेकण्डरी स्कूल, साक्षी पटेल रवि पब्लिक स्कूल, ललित पांचाल शा.उ.मा.वि. चिड़ावद, सफवान शेख इनोवेटिव पब्लिक स्कूल थे। जिन्होंने अपनी परियोजना वर्तमान समस्या अपशिष्ट, डेंगु, पानी शुद्धिकरण, प्लास्टिक सेनेटरी नेपकीन पर प्रस्तुत की। जिले से एक प्रोजक्ट का चयन कोच्ची केरल में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीयस्तर के लिए किया गया। सुहाना ठाकुर किंडर हायर सेकण्डरी स्कूल देवास ने अपना शोध पत्र स्वच्छता से संबंधित रीति रिवाजों पर अध्ययन किया- सेनेटरी पेड पर शोध किया। रचना पवार एवं जिला समन्वयक डॉ. रफअत कुरेशी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया। पूरे प्रदेश से 50 प्रोजेेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किए गए। विद्यार्थी अपना प्रोजेक्ट पोस्टर एवं पावर पाईंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करते हैं। इस वर्ष मुख्य कथानक स्वच्छता, स्वास्थ्य और हरित राष्ट्र के लिए विज्ञान तकनीक और नवाचार था। छात्रा की इस उपलब्धि पर डीईओ जिला समन्वयक एवं स्कूल प्राचार्य व स्टाफ ने बधाई दी। देवास जिले से जिला समन्वयक डॉ. रफअत कुरेशी के मार्गदर्शन में लगातार 2008 से राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट चयनित हो रहे हैं।