वैश्य बंधु सकारात्मक भाव से सेवा भाव में जुटे रहे-श्रीश्री1008 रामदयाल जी महाराज
देवास। वैश्य महासम्मेलन देवास के सदस्यों द्वारा शाहपुरा पीठााधीश्वर श्री श्री 1008 रामदयाल जी महाराज का शाल श्रीफल से अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज श्री नेे सभी को सकारात्मक भाव से समाज सेवा के क्षत्र में जुटे रहनेे का आशीर्वचन दिया। दीपक गर्ग, रजनीश पोरवाल, अशोक सोमानी, लोकेश विजयवर्गीय, देवीलाल पोरवाल, शिव संघवी, सचिन मंगल, अमित गुप्ता, पवन गोयल, आलोक मंगल, अनामिका गर्ग, दुर्गा पोरवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष रजनीश पोरवाल ने दी।