भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा बाबा साहब के 63 वें परिनिर्वाण दिवस पर कैंडल मार्च का आयोजन
देवास। भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा विश्वरत्न बाबा सा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 63 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसम्बर को अम्बेडकर प्रतिमा उज्जैन रोड से सायं 7 बजे माल्यार्पण कर कैण्डल मार्च निकाला जाएगा जो कि एबी रोड होते हुए सयाजी द्वार पर समाप्त होगा। संरक्षक सुरेश कुमार शिंदे, अध्यक्ष सुजाता रंगारी, वंदना वानखेड़े, शीला यशवंते, देवेन्द्र यशवंते, दिलीप कुमार वानखेडे, नरेन्द्र सिंह गायकवाड, डी.के. रंगारी, वामनराव ब्राह्मणे, संतोष तायड़े, चंद्रकांत बागड़े, दिलीप भिलंगे, हरिनारायण सिसोदिया, पुरूषोत्तम धोके, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राजा सिसोदिया, आकाश बामनिया, भरत कुमार, आनंद,बामसेफ से बबलू शाक्य, चक्रवर्ती, रतन सांवनेर आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।