उज्जैन देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लीगल एड क्लीनिक का उदघाटन हुआ

उज्जैन/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पदमेश शाह ने प्रकाश नगर में  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के “लीगल एड क्लीनिक” के उद्घाटन अवसर पर कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद की जावेगी। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी दिलीप सिंह मुजाल्दे तथा राज्य अधिवक्ता परिषद के कार्यकारीअध्यक्ष प्रताप मेहता, बार अध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र पंड्या ने क्लीनिक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षित मध्यस्थ हरदयाल सिंह ठाकुर ने किया । स्वागत उद्बोधन पीएलवी चंद्रभान सिंह सिसोदिया ने दिय । आभार ओमप्रकाश नागवंशी ने माना।
 इस अवसर पर पैनल लॉयर संतोष कुमार सिसोदिया, मनोज कुमार सुमन, एसएम जोशी, श्रीमती सोनाली विजयवर्गीय, राजेंद्र नगर, मोहम्मद जुबेर कुरेशी, कन्हैयालाल गोमे तथा गणमान्य नागरिक पत्रकार कैलाश सिसोदिया, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, रघुनाथ वाडिया, राम प्रसाद रावल, रामचंद्र ललावत, प्रताप सिंह टाटावत, ओमप्रकाश नागवंशी, रामनारायण जावा, बाबूलाल गोठवाल, जय प्रकाश जोनवाल, महेश मरमट, जितेंद्र जाटवा, जॉन सेमेस्टर, अर्जुनलाल मरमट, रामनारायण कुवाल मोतीलाल निर्मल, बाबूलाल जारवाल, मदनलाल गंगवाल, मुकेश सिसोदिया, राजेश मेहर, धर्मेंद्र सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।