देवास देश

14 तारीख को हमें अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचना है ,राजेश गर्ग 

  देवास =कांग्रेस के संभागीय पर्यवेक्षक राजेश गर्ग ने आज देवास जिला शहर कांग्रेस एवं ग्रामीण के ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की एक बैठक स्थानिय सर्किट हाउस मे लेते हुए कहा कि 14 दिसंबर को हमें अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचना है। यह हमारा मोदी सरकार के खिलाफ बहुत ही सशक्त आंदोलन होगा आज मोदी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। जिन कंपनियों पर कोई लेनदारया नहीं बची है बावजूद उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों पर बकाया निकालकर उन्हें भी आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया है। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है । जीडीपी की दर लगातार नीचे जा रही है जो कि चिंता का विषय है। ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में आंदोलन होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री व  काग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि अधिक से अधिक कांग्रेसजनों को साथ लेकर दिल्ली दिल्ली पहुंचना है। इसी तैयारियों को लेकर में यहां आया हूं आप अपने अपने साथियो की सूची तैयार कर ले और हमें दे दे उस हिसाब से हम आपके जाने आने की व्यवस्था कर देंगे ।इस अवसर पर उपस्थित एआईसीसी के पर्यवेक्षक कांतिभाई बावरया ने कहा कि हमें हर ब्लॉक मंडलम सेक्टर से कांग्रेसजनों को निकाल कर उनसे बात कर उन्हें साथ ले जाना है। यह सब जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्ष व सेक्टर एवं मंडलम के प्रभारियों की है। इसी के साथ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि आपके जाने आने के लिए सर्व सुविधा युक्त बस की व्यवस्था के साथ हम दिल्ली में ठहरने और खाने की व्यवस्था कर रहे है ।लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा भी हमारे साथ दिल्ली में रहेंगे। सभी पदाधिकारी पार्षद गण की जिम्मेदारी है कि वह अपने साथियों को ले जाने के संदर्भ में चर्चा कर अपनी सूची हमें दे दें जिससे हम उनकी सूची के अनुसार उन्हें बस उपलब्ध करा सकें ।सर्वप्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी व उपस्थित पदाधिकारियों ने श्री गर्ग का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया व आभार एजाज शेख ने माना इस अवसर पर एम असलम शेख शौकत हुसैन चंदनर सिंह मालवीय जसवंत सिंह राजपूत अजीत भल्ला सादिक भाई नजर शेख भरत पटेल गोपाल व्यास नरेंद्र यादव जितेंद्र सिंह गौड़ इम्तियाज शेख भल्लू श्रीमती शबाना सुहेल अनिल गोस्वामी पार्षद आकील हुसेन कालू बॉस जाहिद पठान हफ़ीज़ घोसी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक संख्या में साथी दिल्ली चले। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह मोंटू रमेश व्यास दिनेश यादव दीपक चौधरी प्यारे मियाँ पठान मोहन लाल शर्मा निलेश वर्मा राहुल पवार पोप सिंह परिहार राजेश डांगी रोहित शर्मा ईशान राणा श्रीमती वंदना पांडे अलका शर्मा वर्षा निगम रश्मि शुक्ला जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी सतीश पुजारी हरीश देवलिया पंकज वर्मा परवेज शेख मुकेश शर्मा वसीम हुसेन अंतर सिंह सोलंकी सूरज सिंह चावडा हर्ष प्रताप सिंह गौड़ दिनेश यादव भारत सिंह रुस्तम पटेल केदार मंडलोई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों उपस्थित थे।