मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे यात्रियों का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत।।
देवास = मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुधवार को देवास से वैष्णो देवी यात्रा के लिए रवाना हो रहे बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा राहुल पवार आदित्य दुबे प्रमोद सुमन ने पुष्प माला पहनाकर किया ।इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे विशेष रुप से उपस्थित थे श्री राजानी ने स्वागत करते हुए यात्रियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यह यात्रा आपकी सुखद और सफल हो कहीं भी कोई परेशानी आए तो आप साथ जा रहे हैं अधिकारियों को अवगत कराएं। वही कुछ यात्रियों ने अपने साथ सहायक हो ले जाने में हो रही परेशानी की शिकायत की जिस पर श्री राजानी ने तत्काल निराकरण करते हुए साथ भेजने की व्यवस्था की ।