स्वच्छ्ता कार्य योजना के अंतर्गत इको क्लब द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। श्री कृणाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा 2 दिसम्बर को होली स्कूल लक्ष्मीबाई मार्ग में स्वच्छता कार्य योजना के अंतगर्त स्वच्छता जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने उपस्थित छात्र-छात्रओं से स्वच्छता से संबंधित प्रश्न किये और छात्र-छात्राओं ने उसके उत्तर दिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक भूपेश चौधरी और विनोद राठौर ने स्वच्छता का जीवन मे महत्व उपस्थित छात्र-छात्रओं को बताया।इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम नीरज जाधव,द्वितीय कायनात हुसैन, अर्पिता धनगर और तृतीय स्थान पर पायल योगी रहे। इन सबको शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी सहभागिता करने वालो को प्रमाण पत्र दिए गए। अंत: में विद्यालय की प्राचार्य पूनम शर्मा, इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपुत ने सभी को स्वच्छ्ता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मीना जैन,ऋ तु शर्मा,पूजा चौहान,गंगा मेडम,प्रिय पांडेय,सोनू मालवीय,अंकित ठाकुर,संजय दास,रचना शुक्ला,पुष्पा यादव,महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना और होली स्कूल के छात्र-छात्राये उपस्थित थे।