देवास देश

राष्ट्रीय स्तरीय  कराते प्रतियोगिता में देवास के बच्चों ने किया नाम रोशन

देवास। 65 वीं राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता एसजीएफआई द्वारा 1 से 6 दिसम्बर तक रानीताल स्टेडियम जबलपुर में आयोजित की गई है। जिसमें सभी राज्यों से बच्चों ने सहभागिता की । प्रतियोगिता में शिशु विहार स्कूल से  रोशनी चौधरी अंडर -14(-30) और पद्मजा स्कूल से याशिका देवरे ने अंडर 14 (-24 ) कैटेगरी में मध्य प्रदेश को प्रथम गोल्ड मेडल  दिए ! रोशनी  और यशिका ने महाराष्ट्र  ,आसाम, जम्मू कश्मीर, वेस्ट बंगाल, हरियाणा के बच्चों को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किए । दोनों ही बेटियों ने अपने माता पिता  (मुन्नालाल – संगीता चौधरी )और (महेश- जयश्री देवरे ) एवं स्कूल का  और पूरे देवास जिले का नाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इनमी उपलब्धि पर शिशु विहार स्कूल डायरेक्टर  मीना पटवर्धन, प्रिंसिपल  अर्चना  परिहार  मैडम  ने  बधाइयां दी।  जानकारी शिशु विहार  स्कूल  के   कराते कोच विवेक बंजारे ने दी।