राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
देवास। पायोयिन पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथि डॉ. समीरा नईम जिला कार्यक्रम अधिकारी, समन्वयक विक्रांत द्विवेदी, गगन अवस्थी कोटिल्या संस्थान इंदौर, दीपक पोरवाल, आशीषसिंह, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते एवं स्कूल संचालकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्बोधन में विद्यार्थियों को आनंद का कार्य बताते हुए उन्हें तनाव मुक्त रहने के तरीके बताए गए। अपनी समस्याएं दूसरों को बताना, दूसरों की मदद करना, मित्रों का सहयोग करना, प्रत्येक समस्या से निपटने के लिए तैयार रहना सिखाया गया । स्वयं को जानना तथा दूसरों की मदद करकेे आनंद का अनुभव करना, तनाव मुक्त रहना सिखाया गया। अंत में आभार विद्यालय की प्राचार्य ने माना।