उज्जैन में समर्पण ध्यानयोग आत्मदर्शन शिविर हिमालय के संत के साथ एक यात्रा आत्मशान्ति की ओर
समर्पणध्यानयोग । “आज विश्व में जितनी भी ध्यान की पद्धतियाँ हैं, उन पद्धतियों में या तो साँस पर चित्त रखकर ध्यान किया जाता है या दीये की ज्योति पर चित्त रखकर ध्यान किया जाता है या भस्त्रिका प्राणायाम करके ध्यान किया जाता है। ‘समर्पण ध्यानयोग’ कोई भी उपरोक्त पद्धति नहीं है। ‘समर्पण ध्यानयोग’ कोई ध्यान की पद्धति नहीं है। यह तो एक पवित्र आत्मा द्वारा एक पवित्र आत्मा पर किया गया एक संस्कार है। बस, यह संस्कार पाने के लिए पवित्र आत्मा होना पड़ता है और परमात्मा के माध्यम द्वारा परमात्मा को पूर्ण समर्पित होना पड़ता है। बस, “संस्कार” घटित हो जाता है।
“समर्पण ध्यानयोग” का “संस्कार, पाने के लिए जंगल में जाने की जरूरत नहीं है, समाज छोड़ने की जरूरत नहीं है, यहाँ तक कि आपका ‘कर्म’ छोड़ने की जरूरत भी नही है। आप जो भी कर्म करते हो, वह अपेक्षा रहित होकर करने की जरूरत है। फिर वह ‘कर्म’ तुम करोगे नहीं, वह तुमसे होगा जो भी कर्म करोगे वह तुम अपनी इच्छा से करोगे, बाकी बाद में कर्म तुम्हारे से हो जाएँगे। अच्छा कर्म करोगे तो अच्छी शक्तियाँ तुम्हारे पीछे हो जाएँगी, बुरा कर्म करोगे तो बुरी शक्तियाँ तुम्हारे पीछे हो जाएँगी-यह मेरे मुस्लिम गुरु कहा करते थे।” (यहखोजी आत्माओं के लिए सद्गुरु की शिवकृपानंद स्वामीजी के वचनामृत है।)
समर्पण ध्यान के लाभ
नियमित ध्यानसाधनासे निम्नलिखित लाभ हो सकते है:
शारीरिक स्तर पर : शरीर तथा मन के सारे दूषित तत्व दूर हो जाने से शरीर सुनियंत्रित हो जाता है, शरीर की रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। जिससे हम निरोगीरहने लगते है।
मानसिक स्तर पर : हम भय, अति विचार, तनाव, चिंता, निराशा, आत्मग्लानि आदि से मुक्ति पा सकते हैं और खुद संतुलित हो सकते है। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। हम वर्तमान में रहने लग जाते हैं जिससे जीवन आनंद से जीने लगते हैं। बच्चों और विद्यार्थियों के लिए समर्पण ध्यान विशेष रूप से फायदेमंद है क्योंकि इससे आत्मविश्वास, मन की एकाग्रता बढ़ती है। बचपन से ध्यान करने से जीवनको एक मजबूत आधार प्राप्त हो सकता है।
भौतिक स्तर पर : भौतिक सुखसुविधाओं के पीछे दौड़ समाप्त हो जाने से सुख, शांति प्राप्त कर सकते है। सम्पूर्ण समर्पण होने से गुरूकृपा में सारी इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं, संतोष की स्थिति अनुभव होती है।
जीवन में सफलता: ध्यानसे हमें हमारे जीवन में सफलता प्राप्त करने में निम्नलिखित रूपसे मदद मित * हमजोभीकार्य करते है, पूर्ण उर्जा और एकाग्रता के साथ करते हैं। संपूर्ण एकाग्रता के साथ किया * ध्यान करने से हमारी निर्णयशक्ति अच्छी हो जाती है। * ध्यान से हमारे विचार संतुलित होते हैं। संतुलित विचारों से संतुलित समग्र व्यक्तिव का निर्माण होता है और संतुलित समग्र व्यक्तित्व से हमन सिर्फ हमारे कार्यक्षेत्र में, बल्कि जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होते हैं।
परिवारिक वसामाजिक स्तर पर लाभ: घर का एक सदस्य भी ध्यान करे तो पूरे परिवार पर प्रभाव पड़ता है। विशेषतः स्त्रियाँ जो कि भोजन के द्वारा पूरे परिवार को चैतन्य प्रदान करती है, उनके ध्यान करने से पूरे परिवार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जब पूरा परिवार साथ में ध्यान करता है तो रिश्तों में आत्मीयता आती है, आपसी समझ-तालमेल बढ़ता है और परिवार में सुख-शांति का वातावरण निर्मित होता है। ‘परिवार के साथ-साथ समाज में भी आपके मैत्रीपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण संबंध निर्मित हो जाते हैं। नियमित ध्यान से पूरे विश्व के प्रति सकारात्मक तथा अपनेपन काभाव निर्मित होता है।
आध्यात्मिक स्तर पर लाभ : वास्तव में, यही सबसे प्रमुख लाभ है। हमारा चित्त धीरे-धीरे शुद्ध, शांत और स्थिर हो जाता है। हमारी भीतर की यात्रा शुरू हो जाती है, धीरे-धीरे हमारा अहंकार नियंत्रित होने लगता है। अंततः हमें आत्मसाक्षात्कार और मोक्ष की स्थिति प्राप्त हो जाती है जो हमारे जन्म का प्रमुख उद्देश्य है।
उज्जैन में समर्पण ध्यान केन्द्र
उज्जैन में समर्पण ध्यान केन्द्र * समर्पण ध्यान केन्द्र, 15,ए.पी.एम. चेम्बर, दुसरी मंजिल, फ्रीगंज, उज्जैन (म.प्र.) *समर्पण ध्यान केन्द्र, महेन्द्रसिंह पंवार, ‘ध्यानदीप., 7, श्रीराम नगर, सांई मंदिर के पास, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पण ध्यान केन्द्र, 328, सी-सेक्टर, विवेकानन्द कॉलोनी उज्जैन (म.प्र.) * समर्पण ध्यान केन्द्र, विंध्याचल पब्लिक स्कूल, व्यास नगर, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पणध्यान केन्द्र, ए, 6/7, एल.आई.जी., वेद नगर, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पण ध्यान केन्द्र, ई1/18, क्षिप्रा विहार, पावर हाऊस के सामने, नागझिरी, देवास रोड़, उज्जैन * समर्पण ध्यान केन्द्र, 9बी, सुरज नगर, सखीपुरा, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पण ध्यान केन्द्र, एम.आई.जी. 32,सांदीपनीनगर, आगर रोड़, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पणध्यान केन्द्र, 166, सिनीयरएम.आई.जी., किड्स एरिना स्कूल, इंदिरानगर, उज्जैन (म.प्र.) * समर्पणध्यान केन्द्र, 112, शास्त्रीनगर, उज्जैन (म.प्र.)
मध्य प्रदेश के अन्य शहरोमेंसमर्पण ध्यान केन्द्र
मध्य प्रदेश के अन्य शहरोमेंसमर्पण ध्यान केन्द्र इन्दौर-9424053064,94068 69729 देवास-9300856656 भोपाल-7828553208 नागदा-9827649053 मन्दसौर-8103529389 जबलपूर-9165511016 मैहर-9406506337.75000-22399 धामनोद-9755864153 गुना-9407216104