कार्तिक मेले में गानों का कार्यक्रम सम्पन्न
उज्जैन। न.नि. द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में न्यू इंडियन स्टार ऑफ वाइस के संचालक गोविंद भारती के निर्देशन में शीतल सिसौदिया, निरन्जन जौनवाल ने नए पुराने फिल्मी गानों को फेमस साउण्ड के साथ मेरे नेना सावन भादौ, ये चांद सा रोशन चेहरा, अकेले हैं चले आओ, गानों का भरपूर मजा लोगों ने लिया। रईस निजामी एवं समस्त पदाधिकारीगणों द्वारा कलाकारों का स्वागत किया गया। संचालन राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने किया। आभार कैलाश परमार ने माना। यह जानकारी शेखर चिरंगैस्या एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने संयुक्त रूप से दी।